शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2011

positive-attitude-tips.com

आज की टॉप वेबसाइट
सकारात्मक सोच जिंदगी बदलने की क्षमता रखती है। वर्कप्लेस पर सकारात्मक रवैया न सिर्फ काम में सफलता दिलाता है, बल्कि आप अपने आसपास भी काम का अच्छा माहौल तैयार कर पाते हैं। यहां दिए लेख १० श्योर टिप्स फॉर क्रिएटिंग ए पॉजिटिव एटीट्यूड इन द वर्कप्लेस में  कुछ उपयोगी कदम बताए गए हैं। लेख के अनुसार किसी को भी हर समय शिकायत करने वाला व्यक्ति पसंद नहीं होता। अब यदि आप खुद को ऐसी किसी स्थिति में पाते हैं तो शिकायत करने की जगह बॉस को अपनी चुनौती बताते हुए समाधान रखने की इच्छा रखें। इससे मुद्दों पर बात नहीं अटकेगी और आप अपनी समस्या का समाधान भी कर लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें