मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011

कॉमन पास तो एक साल बैंक बाबू के लिए पात्र

बैंकों में कॅरियर बनाने के इच्छुक  युवाओं के लिए खुशखबर। एक बार एक्जॉम देने के बाद उन्हें साल भर प्रतियोगी परीक्षा देने से मुक्तिहोगी। वह भी किसी एक बैंक के लिए नहीं बल्कि एक साथ १९ बैंकों के लिए सालभर उनके पास नौकरियों का प्रस्ताव आएगा।
आगामी २७ नवंबर को होने वाली बैंक की कॉमन लिपिक वर्ग परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी एक वर्ष के भीतर १९ राष्ट्रीयकृत बैंकों में होने वाली भर्ती के लिए पात्र होंगे। यदि एक वर्ष के भीतर किसी भी बैंक से परीक्षार्थी को बुलावा नहीं आता है तो उसे अगले वर्ष होने वाली कॉमन परीक्षा में दोबारा शामिल होना पड़ेगा। परीक्षा में अंकों के आधार पर सभी परीक्षार्थियों को कॉमन कोड जारी किया जाएगा। कॉमन कोड की वरीयता आधार पर खाली पदों की संख्या के हिसाब से परीक्षार्थियों को साक्षत्कार के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में गणित, तर्कशक्ति, कम्प्यूटर, अंग्रेजी, बैकिंग का जनरल नॉलेज व अर्थशास्त्र के २५० प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऎसे होगी भर्ती
देश के प्रमुख १९ बैंकों में भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल सलेक्शन ने नई पहल की है। इसके तहत परीक्षा के पांचों विषयों में २० फीसदी अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को मैरिट के आधार पर एक कॉमन कोड दिया जाएगा। इसके बाद १९ बैंकों की तरफ से जैसे ही कोई लिपिकों भर्ती की सूचना जारी की जाएगी तो कॉमन कोड के आधार पर परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। एक बार साक्षात्कार देने और उसमें पास होने की स्थिति में कॉमन परीक्षा का परिणाम शून्य कर दिया जाएगा। इसके बाद यदि परीक्षार्थी दूसरे बैंक की भर्ती में शामिल होना चाहता है तो उसे कॉमन परीक्षा फिर से देनी होगी।
ये बैंक हैं शामिल
इलाहबाद बैंक, इंडियन, आंध्रा, ओबीसी, बैक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक, यूनियन बैंक, देना व विजया बैंक सहित १९ बैंक शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें