गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011

आज की टॉप वेबसाइट



यह साइट अपने बॉस को खुश रखने के तमाम फंडे समझाती है। यहां कई लेख हैं, जो विभिन्न तरह के बॉस से निपटने के गुर सिखाते हैं। यहां दिए एक लेख ‘10 इंप्लॉयी बिहेवियर बॉसेस हेट मोस्ट’ में कर्मियों की उन आदतों का वर्णन है, जिन्हें बॉस बिलकुल पसंद नहीं करते। इसमें पहले स्थान पर बीमारी के नाम पर ली जाने वाली छुट्टियां हैं। दूसरा कारण, काम और समय में सही संतुलन नहीं बिठा पाना और तीसरा बार-बार फेक्ट्स और नाम की गलती करने की आदत है। कर्मचारी का काम के समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करना भी बॉस को पसंद नहीं आता। अन्य आदतों के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह लेख।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें