शनिवार, 15 अक्तूबर 2011

आईआईएसटी में दाखिला, नौकरी की गारंटी

देश के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान


भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिक ी संस्थान (आईआईएसटी) भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन गठित एक स्वायत्तशासी संस्थान है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने इसे डीम्ड (मानित) विश्वविद्यालय की मान्यता दी है।  आईआईएसटी एशिया का पहला संस्थान है, जो संस्थान अंतरिक्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से जुड़ी शिक्षा में संल्गन्न है। यहां अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिक ी में स्नातक पूर्व से लेकर डॉक्टोरल स्तर के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इसकी साख आईआईटी संस्थानों की ही तरह है। केरल के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बलियमला में स्थित यह संस्थान  अंतरिक्ष शिक्षा में विश्वस्तरीयकेंद्र बनने जा रहा है।
पाठ्यक्रम के बारे में
ंआईआईएसटी में संचालित अंतरिक्ष (एयरोस्पेस) इंजीनियरिंग, एवियानिकी तथा भौतिकी विज्ञान का बीटेक कोर्स अपने आपमें अनूठा कोर्स है। यहां दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अध्ययन का खर्च सरकार वहन करती है। यानि खानपान, आवास, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा की पूरी लागत (फीस) मुफ्त।
कोर्स पूरा होते ही नौकरी
ंआईआईएसटी के बीटेक पाठ्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि निर्धारित शैक्षिक मानदंडों के साथ कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर छात्रों को नौकरी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता। सभी को इसरो में वैज्ञानिक अथवा इंजीनियर के रूप में तुरंत नौकरी दे दी जाती है।
आईआईएसटी प्रवेश परीक्षा
अगले शैक्षणिक सत्र २०१२-१३ में बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा(आईसैट) शनिवार २१ अप्रैल २०१२ को ९.०० बजे से १२.०० तक ली जाएगी। इसमें बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए पंजीकरण एक नवंबर २०११ से शुरू होगा। देशभर में कुल २२ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र हैं- भोपाल,भुवनेश्वर,कोषिक्कोड़,चंडीगढ़,चेन्नै,रांची, देहरादून, दिसपुर ,हैदराबाद,जयपुर,कोलकाता,लखनऊ,मुंबई,नागपुर,पटना,पोर्टब्लेयर,तिरुवनंतपुरम,वाराणसी और विशाखापट्टनम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा में बैठने की शर्तें और पैटर्न
आईसैट में बैठने के लिए उम्मीदवार का जन्म एक अक्टूबर १९८७ या इसके बाद होना चाहिए। एससी और एसटी के लिए एक अक्टूबर १९८२ की अर्हता रखी गई है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट(पीसीएम) ७० प्रतिशत अंक होने चाहिए। एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए यह सीमा ६० फीसद है। ओबीसी,एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को दाखिले में क्रमश: २७,१५,७.५ और ३ प्रतिशत में आरक्षण मिलता है। परीक्षा में भौतिकी,रसायन विज्ञान और गणित के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्र पूछे जाते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन- ०१.११.२०११
अंतिम तिथि- ३१.१२.२०११
विलंब शुल्क के साथ- ०६.०१.२०१२
हॉल टिकट डाउनलोडिंग- ०२.०३.२०१२
आईसैट- २१.०४.२०१२
परीक्षा परिणाम- २३.०५.२०१२
बेवसाइट- http://www.iist.ac.in/
prospects in B.Tech Avionics
Avionics means electronics used in aerospace systems. The programme covers what is covered in typical Electronics and communications programmes and in addition, also provides exposure to control systems and computer systems used in aerospace systems. B.Tech Avionics degree will help students specialize in areas like power electronics, micro electronics, communication, control, computing systems etc.
prospects in  B.Tech Physical Sciences
B.Tech Physical Sciences is oriented towards application of basic sciences and mathematics in space technology. The programme lays a strong foundation in Physics, Chemistry, Mathematics and gives exposure to important applications of space technology such as remote sensing, astronomy and earth system sciences. B.Tech degree in Physical Science helps the students to specialize in areas like atmospheric and ocean sciences, solid earth science, astronomy and astrophysics, remote sensing and chemical systems.
prospects in B.Tech Aerospace Engineering
B.Tech in Aerospace Engineering programme is similar to programmes of the same title available in many reputed Institutions in India and abroad. The programme in IIST is oriented towards the needs of space technology, and has significant overlap with Mechanical Engineering including Mechanical Design and Manufacturing Science. B.Tech degree in Aerospace Engineering can equip them further to specialize in Flight Mechanics, Aerodynamics, Thermal and Propulsion, Structure and Design, and Manufacturing Science.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें