रविवार, 16 अक्तूबर 2011

ऎसे मिलेगी आपको अच्छी जॉब

डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद हर किसी की चाहत जल्द से जल्द जॉब हासिल करने की होती हैए लेकिन जॉब सिर्फ कुछ स्टूडेंट्स को ही मिल पाती है। बेहतर होगा कि आप जॉब हासिल कर चुके लोगों से जलने की बजाय अपने में सुधार लाने की कोशिश करें। दरअसलए सभी जॉब एस्पायरेंट जाने.अनजाने में कुछ ऎसी गलतियां करते हैंए जिस वजह से वे जॉब पाने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाते। आइए जानते हैं कि जल्द जॉब पाने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
ऑप्शन न रखें ओपन
जॉब चाहने वाले को अक्सर अपने सभी ऑप्शन रखने की सलाह दी जाती हैए लेकिन अगर आप जल्द जॉब पाना चाहते हैंए तो आपको एक पोजिशन पर फोकस करना होगा। एक्सर्पट्स का मानना है कि जो कैंडिडेट एक ही कंपनी में कई पोजिशंस के लिए अप्लाई करते हैंए उनमें किसी के लिए भी काबिलियत नहीं होती। यही वजह है कि रिक्रूटमेंट मैनेजर फोकस्ड कैंडिडेट का इंतजार करते रहते हैं।
भेजें थैंक्यू नोट
इंटरव्यू खत्म होने के बाद इंटरव्यूअरर को थैंक्यू कहना एक ृॉलिटी है। हालांकि कई लोग यह फॉर्मेलिटी निभाना भी भूल जाते हैं। लेकिन अगर आप अपनी अहमियत को दर्शाता चाहते हैंए तो आपको इंटरव्यूअर को लिखित में थैंक्यू नोट भेजना चाहिए। इससे आपका इम्प्रेशन बेहतर होगा। ध्यान रहे कि 6 से 8 लाइन का थैंक्यू नोट बेहतर होता है।
अप्रोच सोच.समझकर
कई बार इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट रेफरेंस के तौर पर ऎसे लोगों का जित् कर बैठते हैंए जिनका नाम आने पर उन्हें फायदे के बजाय नुकसान उठाना प़डता है। बेहतर होगा कि आप रेफरेंस देने से पहले इंटरव्यूअर के साथ उस इंसान के रिलेशन चेक कर लें। एक इंटरव्यूअर का कहना है कि ऑफिस के कलीग की बात अलग हैए वरना किसी फ्रेंड की अप्रोच को हम इतना भाव नहीं देते।
मॉडर्न इंटरव्यू
आजकल इंटरव्यूअर काफी स्मार्ट हो गए हैं। हो सकता है कि वह इंटरव्यू पर आपको लंच के लिए ले जाएं। हालांकि उनका इंटरव्यू पूरे लंच के दौरान चालू रहता है। इस दौरानए वे इस पर नजर रखते हैं कि आप रेस्तरां स्टाफ के साथ किस तरह डील करते हैं। अगर आप उनके साथ गुस्सा करते हैंए तो मैनेजर समझ जाएगा कि आप अपने कलीग्स को डील नहीं कर पाओगे।
ऑर्गनाइज्ड हों आप
अगर आप इंटरव्यू के दौरान बदहाल हालत में पहुंचते हैं या फिर आपका कोई डॉक्यूमेंट मांगने पर उसे खोजने में आपको काफी वक्त लग जाता हैए तो निश्चित तौर पर आपके अनऑर्गनाइज्ड का टैग लग जाएगा। वहींए अगर आप अपने सारे सामान को व्यवस्थित तरीके से लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचेंगेए तो इंटरव्यूअर आपसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रहेगा।
एटिट्यूड प्रॉब्लम
बेहतर होगा कि इंटरव्यू के लिए जाने से पहले आप अपना सेलफोन का स्विच ऑफ करके जाएं। बावजूद इसके अगर आप अपना सेल फोन स्विच ऑफ करना भूल गए हैंए तो घबराएं नहीं और बीच में कोई कॉल आने पर पॉजिटिव अंदाज में बात करें। ध्यान रहे कि अगर आप फोन पर एटिट्यूड दिखाएंगेए तो इसका सीधा असर आपके सिलेक्शन पर पडेगा।
प्रफेशनल नहीं पर्सनल कुछ जॉब चाहने वाले अपना रेग्युलर ई.मेल आईडी रोजाना इस्तेमाल नहीं करतेए इसलिए वे रिज्यूमे में अपना प्रफेशनल आईडी लिख देते हैं। ध्यान रहे कि इससे आपका इफेक्ट नेगेटिव प़डता है कि आप अपने प्रफेशनल आईडी को किसी दूसरी जगह जॉब पाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ हीए आप लापरवाह भी होए जो रोजाना अपना मेल अकाउंट चेक नहीं करते। -दइह्यचय
नहीं मतलब आउट नहीं
अगर इंटरव्यूअर ने आपको ना बोल दियाए तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उसने आपको हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसलए उस ना का मतलब सिर्फ उस पोजिशन के लिए ना होता है। अगर आप हिम्मत बनाए रखेंए तो आप कंपनी की दूसरी पोजिशंस के लिए अप्लाई करके जॉब हासिल कर सकते हैं।
फॉलो विद केयर
अपने रिज्यूमे या इंटरव्यू को फॉलो करना बेहद जरूरी है। हालांकि इस दौरान आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आपने बार.बार फोनए एसएमएस या मेल करके इंटरव्यूअर को परेशान कियाए तो वह नाराज भी हो सकता है। वहींए हल्के.फुल्के अंदाज में अपने रिज्यूमे के बारे में पूछकर आप इंटरव्यूअर के माइंड में बने रह सकते हैं।
साइबर वर्ल्ड में आप
क्या आपने कभी इंटरनेट पर अपने आपको सर्च किया है! अगर नहींए तो इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर ऎसा कर लें। हो सकता है कि इंटरव्यूअर आपसे यही पूछ बैठे कि इंटरनेट पर आपको सर्च करने पर क्या डिटेल्स आती हैं। लेकिन अगर आपने कभी ऎसा नहीं किया होगाए तो फिर आप उन्हें कुछ नहीं बता पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें