श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स, नई दिल्ली ने ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस में दो साल के फुलटाइम कोर्स के लिए ऐप्लीकेशन आमंत्रित किए हैं। ऐप्लीकेंट का काम से कम ५० फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म २४ दिसंबर तक लिए और भरे जा सकते हैं। लिखित परीक्षा २९ जनवरी, २०१२ को आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू और जीडी भी शामिल है। ऐप्लीकेशन फॉर्म कॉलेज से या फिर डाक के जरिए मंगाए जा सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की भी सुविधा है। इंटरनेट से डाउनलोड किए गए फॉर्म के साथ कैटेगरी के अनुसार डिमांड ड्राफ्ट लगना जरूरी है। अधिक जानकारी वेबसाइट http://www.srcc.edu/ or admissionhelp.com/srcc से ली जा सकती है। सीएसआईआर-नैशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सीएसआईआर-नैशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ ने पीएचडी प्रोग्राम, २०१२ सेशन के लिए विभिन्न विषयों में ऐप्लीकेशन मंगाए हैं। ऐडमिशन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन जेआरएफ/एसआरएफ के साथ एमएससी या एमटेक में ५५ फीसदी मार्क्स है। ऑन लाइन ऐप्लीकेशन फॉर्म http://www.csir-phd.csio.res.in/ पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन ऐप्लीकेशन ११ नवंबर तक भरे जा सकते हैं। टेस्ट/इंटरव्यू-१६ दिसंबर, २०११ को लिया जाएगा।
लिंक:: http://www.nbri.res.iselection/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, नई दिल्ली ने लॉ में पीएचडी के लिए ऐडमिशन की घोषणा की है। मिनिमम क्वालिफिकेशन एलएलएम में ५५ फीसदी मार्क्स है। किसी संस्थान में कम से कम पांच बरसों से पढ़ा रहे टीचर्स, एससी-एसटी कैंडिडेट्स और विकलांगों के लिए इसमें ५ फीसदी की छूट है। ऐडमिशन १० दिसंबर, २०११ को होने वाले टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा। नेट/जेआरएफ, एसएलईटी और एम. फिल क्वालिफाइड स्टूडेंट्स को टेस्ट में शामिल नहीं होना होगा। ऐप्लीकेशन फॉर्म इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऐप्लीकेशन फॉर्म एक हजार के डिमांड ड्राफ्ट के साथ २८ नवंबर तक इंस्टीट्यूट में पहुंच जाना चाहिए।
लिंक: http://www.ilidelhi.org/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स २०११-१२ सेशन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने पीएचडी के विभिन्न कोर्सेज में ऐडमिशन की घोषणा की है। इंडिग्रेटेड पीएचडी कोर्स के लिए स्टूडेंट का मैथ्स या फिजिक्स में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं अन्य पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए ऐप्लीकेंट का एमएससी, एमटेक या एम. फिल होना चाहिए। फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन तरीके से भरे जा सकते हैं। अंतिम तिथि ६ नवंबर है। स्क्रीनिंग टेस्ट १० दिसंबर, २०११ को निर्धारित है।
लिंक:http://www.iiap.res.in/
वीएनआईटी
वीएनआईटी, नागपुर ने २०१२-१३ सत्र में साइंस के क्षेत्र में पीएचडी के लिए ऐप्लीकेशन मंगवाए हैं। ये कोर्स फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों प्रकार के हैं। फॉर्म १४ नवंबर तक भरे जा सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए २८ नवंबर को बुलाया जाएगा। ज्यादा जानकारी वेबसाइट http://vnit.ac.in/ से ली जा सकती है।
लिंक: फुलटाइम
http://vnit.ac.in/images/phdmtech/applformphdfulltime.pdf
पार्टटाइम
http://vnit.ac.in/images/phdmtech/applphdpartime2012.pdf
लिंक:: http://www.nbri.res.iselection/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, नई दिल्ली ने लॉ में पीएचडी के लिए ऐडमिशन की घोषणा की है। मिनिमम क्वालिफिकेशन एलएलएम में ५५ फीसदी मार्क्स है। किसी संस्थान में कम से कम पांच बरसों से पढ़ा रहे टीचर्स, एससी-एसटी कैंडिडेट्स और विकलांगों के लिए इसमें ५ फीसदी की छूट है। ऐडमिशन १० दिसंबर, २०११ को होने वाले टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा। नेट/जेआरएफ, एसएलईटी और एम. फिल क्वालिफाइड स्टूडेंट्स को टेस्ट में शामिल नहीं होना होगा। ऐप्लीकेशन फॉर्म इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऐप्लीकेशन फॉर्म एक हजार के डिमांड ड्राफ्ट के साथ २८ नवंबर तक इंस्टीट्यूट में पहुंच जाना चाहिए।
लिंक: http://www.ilidelhi.org/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स २०११-१२ सेशन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने पीएचडी के विभिन्न कोर्सेज में ऐडमिशन की घोषणा की है। इंडिग्रेटेड पीएचडी कोर्स के लिए स्टूडेंट का मैथ्स या फिजिक्स में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं अन्य पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए ऐप्लीकेंट का एमएससी, एमटेक या एम. फिल होना चाहिए। फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन तरीके से भरे जा सकते हैं। अंतिम तिथि ६ नवंबर है। स्क्रीनिंग टेस्ट १० दिसंबर, २०११ को निर्धारित है।
लिंक:http://www.iiap.res.in/
वीएनआईटी
वीएनआईटी, नागपुर ने २०१२-१३ सत्र में साइंस के क्षेत्र में पीएचडी के लिए ऐप्लीकेशन मंगवाए हैं। ये कोर्स फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों प्रकार के हैं। फॉर्म १४ नवंबर तक भरे जा सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए २८ नवंबर को बुलाया जाएगा। ज्यादा जानकारी वेबसाइट http://vnit.ac.in/ से ली जा सकती है।
लिंक: फुलटाइम
http://vnit.ac.in/images/phdmtech/applformphdfulltime.pdf
पार्टटाइम
http://vnit.ac.in/images/phdmtech/applphdpartime2012.pdf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें