शनिवार, 15 अक्टूबर 2011

आईआईएम छात्रों को एक करोड़ का पैकेज

अलग-अलग कंपनियों से तीन छात्रों को मिला ऑफर

अमरीका और ब्रिटेन समेत दुनिया भर में जहां नौकरी का संकट है और बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है, वहीं कंपनियों को अब भी भारतीय छात्रों पर भरोसा है। हाल ही में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के तीन छात्रों को अलग-अलग कंपनियों ने एक करोड़ का पैकेज ऑफर किया है।
 आईआईएम अहमदबाद के मुतबिक पिछले दो महीनों के दौरान तीन छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया गया है। इसमें से दो ऑफर ड्यूश बैंक द्वारा अपने लंदन और सिंगापुर ऑफिस के लिए दिया गया है, जबकि तीसरा ऑफर हांगकांग के बार्कले का है। इन तीनों नौकरियों में सालाना पैकेज एक करोड़ से ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक ऑफर तो कैंपस का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। आईआईएम-अहमदाबाद प्लेसमेंट कमेटी के मुताबिक यह प्लेसमेंट ऐसे समय में मिला है जब कैंपस में सभी को डर था कि आर्थिक मंदी के उठते तूफान के कारण नौकरी पाने में दिक्कत होगी। हालांकि संस्थान ने अभी इन तीन छात्रों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

50 से अधिक को प्लेसमेंट

 आईआईएम अहदाबाद के सेकेंड ईयर (पीजी प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) के 380 छात्रों में से 50 से अधिक को प्लेसमेंट मिल गया है। इनमें से कई को रिटेल और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसे मोर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैस एंड नॉमुरा आदि से ऑफर मिला है। आईआईएम के मुताबिक साल 2009 में आर्थिक मंदी का दौर आईआईएम के लिए सबसे खराब था उस दौरान नौकरियों के लाले पड़ गए थे, लेकिन अब नजारा बदल चुका है कंपनियां जमकर हायरिंग कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें