रविवार, 16 अक्टूबर 2011

ई-पद्धति से मिलेगी निशुल्क उच्च शिक्षा

उच्च शिक्षा के प्रसार को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कक्षा में पढ़ाई की पारंपरिक पद्धति से इतर ई-माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करने की कवायद शुरू की है, जिसमें वेबकास्टिंग के माध्यम से विशेषज्ञ शिक्षकों के लेक्चर छात्रों तक पहुंचाए जाएंगे। मंत्रालय ने इस विषय पर कुछ दिन पहले देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और केंद्रीय विश्वविद्यालय के निदेशकों को पत्र लिखा था। मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एनके सिन्हा ने कहा कि देश के सभी संस्थाओं में शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। इन ई-शैक्षणिक सामग्रियों को इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा और कहीं भी किसी भी समय उपलब्ध होने के स्वरूप में होगा। इस संदर्भ में मंत्रालय शिक्षकों के लेक्चर का उच्च गुणवत्ता को वीडियो बैंक तैयार कर रहा है। इसमें विशेषज्ञ शिक्षकों के लेक्चर वेबकास्टिंग के जरिए छात्रों तक पहुंचाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें