सोमवार, 21 नवंबर 2011

देश में कहीं से भी दें ऑनलाइन परीक्षा

अब कोई भी छात्र देश के किसी दूरदराज इलाके में बैठकर कोई भी परीक्षा ऑनलाइन दे सकेगा। मानव संसाधन विकास एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली की शुरुआत कर दी है। यह परीक्षा एक सॉफ्टवेयर के जरिए संपन्न होगी, जिसे नोएडा स्थित सीडैक कंपनी ने तैयार किया है।
30,000 की परीक्षा एक साथ 
सॉफ्टवेयर के जरिए 30,000 छात्रों की परीक्षा एक साथ पूरे देश में ली जा सकेगी। सीडैक इस साफ्टवेयर को और विकसित करेगा ताकि यह सारी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सके। इस सॉफ्टवेयर से कोई भी छात्र परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करा सकता है और परीक्षा दे सकता है। इस ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के लागू होने से देश में सभी परीक्षाएं पारदर्शी हो जाएंगी और प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं नहीं हो पाएंगी। एक परीक्षा आयोजित करने में कम से कम ५० टन कागज खर्च होता है। आनलाइन परीक्षा सें कागज भी बच जाएगा और पर्यावरण की भी रक्षा हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें