गुरुवार, 3 नवंबर 2011

अमेरिका में आई नौकरियों की बहार

अमेरिका में अक्टूबर महीने में निजी क्षेत्र में ११०,००० नौकरियों की बढ़त हुई। एक रपट में यह खुलासा हुआ है। ऑटोमेटिक डाटा प्रोसेसिंग इंक. (एडीपी) का कहना है कि छोटे और मध्यम आकार वाले व्यवसायों को हर तरह से लाभ हुआ। इस क्षेत्र में कुल १११,००० नौकरियों की बढ़त हुई। वहीं बड़े आकार वाले व्यवसायों में १,००० नौकरियां कम हुईं। मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र में नौकरियों में बढ़त हुई है। अक्टूबर में ११४,००० नौकरियां बढ़ीं जो सितम्बर में हुई बढ़त १२२,००० से थोड़ा कम है।
एडीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी सी. बटलर कहते हैं कि परिणाम बताते हैं कि व्यवसायिक व व्यापार सेवा क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि कम्पनियां निवेश और लोगों को काम पर रखने के मामले में अनिश्चितता बरत रही हैं। एडीपी नेशनल एम्प्लॉयमेंट रपट, मैक्रोइकोनॉमिक एडवाइजर्स, एलएलसी की भागीदारी से तैयार की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें