शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

संभला अमेरिका, एक ही महीने में ढ़ाई लाख नौकरियां

लगातार मंदी से जूझ रहे अमेरिका के लिए अच्छी खबर है। सिर्फ जनवरी महीने में ही अमेरिका में ढ़ाई लाख नौकरियों का सृजन हुआ है, जिससे बेरोजगारी दर घटकर ८.३ फीसदी हो गई। इसे आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत माना जा रहा है। अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक के कार्यवाहक आयुक्त जॉन गाल्विन ने कहा कि बेरोजगारी दर जनवरी में घटकर ८.३ प्रतिशत हो गयी। माह के दौरान गैर-कृषि क्षेत्र में २४३,००० नये रोजगार का सृजन हुआ। अमेरिका में बेरोजगारी दर अगस्त महीने से लगातार घट रही है। उस समय यह ९.१ प्रतिशत थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें