गुरुवार, 22 दिसंबर 2011

हर ग्रेजुएट को आईआईटी देगा मौका

अब सामान्य छात्र भी आईआईटी दिल्ली से एमबीए कर सकेंगे। इस प्रतिष्ठित संस्थान ने अपने यहां एमबीए में दाखिला का फार्मूला बदलने का फैसला किया है। दाखिला प्रक्रिया में यह बदलाव 2013 से होने जा रहा है। आईआईटी के डिपॉर्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग मौजूदा पैमाना 10वीं 12वीं 4 वर्ष की स्नातक डिग्री को बदलकर 10वीं 12वीं तीन वर्ष करने जा रहा है। पुराने पैटर्न से बीटेक करने वाले या पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ही आईआईटी दिल्ली के एमबीए में दाखिले के योग्य हो पाते थे। नए पैटर्न में बीए, बीकॉम और बीएससी करने वाले छात्र भी यहां से एमबीए कर पाएंगे। एडमिशन कोऑडिनेटर एम पी गुप्ता ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस समय में किसी उम्मीदवार को मौका देने से वंचित करना ठीक नहीं है। पुराने पैटर्न में जहां कई प्रतिभाशाली छात्रों को नुकसान होता था तो दूसरी तरफ आईआईटी को कई बार योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाते थे। प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि नए पैमाने को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी अभी बाकी है। इसे 2013 से लागू किया जा सकता है। वर्तमान में कई क्षेत्र जैसे हेल्थ केयर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया और इंटरटेनमेंट आदि में बेहतर प्रोफेशनल की मांग बढ़ी है। किसी छात्र ने स्नातक स्तर पर मेडिकल की पढ़ाई की है तो हेल्थ केयर और मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने वाले छात्र मीडिया और इंटरटेनमेंट में एमबीए कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें