मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

बीमा कंपनियों ने दी ५,४०० नौकरियां

देश के जीवन बीमा उद्योग ने इस साल ३० सितंबर को समाप्त छमाही में ५४०० नये कर्मचारियों की नियुक्ति की तथा २६,००० नए एजेंट जोड़े। हालांकि इस दौरान बीमा कंपनियों की शाखाओं की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। बीमा कंपनियों की फिलहाल ११,४४६ शाखाएं है। बीमा कंपनियों के संगठन लाइफ इंश्यूरेंस काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक २०१०-११ में स्थिरता के बाद वित्त वर्ष २०११-१२ की प्रथम छह माह में प्रीमियम संग्रह में १७ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ७३,५७५ करोड़ रुपये हो गया। हालांकि आलोच्य अवधि के दौरान जीवन बीमा कंपनियों द्वारा संग्रहित कुल प्रीमियम संग्रह में २ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह एक वर्ष पूर्व इसी अवधि के१,२५,१७९ करोड़ रुपये से घटकर १,२२,६६१ करोड़ रुपये रह गई। यह गिरावट नये व्यावसायिक प्रीमियम संग्रह में कमी की वजह से आई। इस काउंसिल में सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम सहित कुल २४ कंपनियां सदस्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें